आगरा, दिसम्बर 1 -- सहावर क्षेत्र के एक गांव से युवक परिजनों के साथ अपनी बारात लेकर गया। जबकि घर पर रह गई बहन को नामजद युवक अगवा कर ले गए। काफी तलाश के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित पिता ने थाना सहावर में तहरीर देकर नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक ग्रामीण ने बताया है कि गत 28 नवंबर की शाम चार बजे वह अपने बेटे की बारात लेकर चला गया। परिवार के लोग बारात में चले गए। घर पर दूल्हा की बहन रह गई। आरोप है कि उसे गांव का ही नामजद विशाल अपने मित्र दुर्वीन की मदद से उसे अगवा कर ले गया। जब बारात वापस लौटी, तब किशोरी को तलाश किया गया, लेकिन काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। पीड़िता के पिता ने थाना सहावर पहुंचकर पुलिस को प...