लोहरदगा, जून 30 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। शनिवार रात चोरों ने शहर के बीआइडी मुहल्ले में घर के बाहर खड़ी बोलेरो चुरा ली। राजा बंगला मुहल्ले में घर का दरवाजा तोड़कर करीब ढाई लाख की चोरी कर ली। लोहरदगा-गुमला रोड बीइआइडी निवासी जयंत कुमार सिंह ने सदर थाना पुलिस को घटना की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि उनकी बोलेरो जिसका नंबर जेएच 08 सी 2030 है, घर के शेड में पार्क थी। जिसे अज्ञात चोर 28 जून की रात चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों ने रात 11:08 बजे बोलेरो की चोरी की है। पुलिस से कार्रवाई करते हुए बोलोरो ढूंढने की गुहार लगाई है। जयंत कुमार सिंह लोहरदगा जिला छत्रिय महासभा के महासचिव भी हैं। सीसीटीवी में दिख रह है कि घर के बाहर शेड में खड़ी बोलेरो के पास एक बाइक सवार हेलमेट पहने हुए है। इसी ब...