हापुड़, जुलाई 22 -- हापुड़ संवाददाता। घर से सोमवार को 83 हजार रुपये लेकर बैंक जाने के लिए कहकर निकले छात्र का शव कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित पीर के पीछे एक खेत में स्थित पेड़ पर मंगलवार सुबह लटका मिला। शव लटके होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक एसएसवी पीजी कालेज का बीए फाइनल का छात्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा गांव के पास पीर के पीछे स्थित दीपक त्यागी के खेत में ...