रांची, सितम्बर 14 -- राची, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने कोकर अखड़ाकोचा स्थित एक मकान में छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस की टीम ने शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि मुंडा है और वह अखड़ाकोचा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी रवि मुंडा अपने घर में शराब की बिक्री किया करता था। सदर थाना की पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार उत्पाद विभाग की टीम के साथ अखड़ाकोचा में रवि मुंडा के घर पर शनिवार की रात छापेमारी की। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को करीब 60 बोतल अवैध शराब बरामद हुआ। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी रवि रातों में घर से ही शराब की बिक्री किया करता था। यहां तक कि वह दुकान से भी लोगों को शराब दिया करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...