शामली, अप्रैल 28 -- थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव नंगली जमालपुर में दोस्त को घर से बुलाकर ले गए दोस्तों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के पांच लाख रुपये उधार थे। उधार के रूपये मांगने पर उसकी हत्या की गई है। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच करने में जुट गई है। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव नंगली जमालपुर निवासी 45 मनोज पुत्र रणधीर शनिवार देर रात्रि करीब 10 बजे अपने घर पर बैठा था। आरोप है कि तभी उसका एक दोस्त उसे बुला बाइक पर ले जाकर ट्यूवैल पर ले गया। टयूवैल घर से कुछ की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि वहां दो अज्ञात व्यक्ति पहले से मौजूद थे। इस दौरान वहां पर बनत निवासी उपेंद्र मुखिया व उसके साथियों ...