मेरठ, मई 19 -- मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए और एक सुनसान इलाके में ले जाकर जबरदस्त मारपीट की और उसे घायल कर दिया। विरोध पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया। गोली मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। युवक ने आरोपियों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नीलकंठ हेवेन्स पुट्ठा निवासी शिवा शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा ने बताया कि 17 मई की दोपहर करीब तीन बजे उसके दोस्त सागर राणा रोहटा रोड, जनता उर्फ शाबाद पुट्ठा, विशु गुर्जर पावटी और शेखर पावटी उसके घर आए और कहीं घूमने जाने की बात कहकर ले गए। आरोप है कि ये सभी उसे बंबा रोड लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। उसने खुद को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन एक हमलावर ने उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपी उसे धमकी देकर फरार हो गए।...