आगरा, जुलाई 27 -- सिकंदरा के मांगरोल गूजर में गांव के चार लोगों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाकर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपित पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इससे वह मरणासन्न हो गया। आगरा से दूध बांट कर आ रहे लोगों ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बादा आरोपी मौका पा कर भाग गए। पीड़ित नेम सिंह की तहरीर पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगरोल गूजर सिकंदरा निवासी नेम सिंह ने बताया कि घटना 23 जुलाई रात 11 बजे की है। आरोपित शिव कुमार, सोनू, मोनू, दुर्गेश पवन को घर से बुला कर बाहर ले गए। जहां उसके साथ आरोपितों ने मारपीट कर दी। कुल्हाड़ी से पवन के सिर पर वार कर दिया। वह गिर गया। इसके बाद उसे लाठी-डंडों से भी मारा। आगरा से दूध देकर लौट रहे वह, राजवीर और लोचन झगड़ा देख रुक गए। बीच बचाव करने की कोशिश की। ...