देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोनाटांड़ स्थित पार्क में सोमवार रात एक युवक का शव पुलिस ने बरामद की है। 18 वर्षीय मृतक की पहचान उसी मुहल्ले के वीरेंद्र कुमार महथा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह रविवार रात से ही लापता था और परिजन उसे रातभर खोजते रहे। उसी क्रम में सोमवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पार्क के समीप एक दीवार से सटे एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान वीरेंद्र के रूप में की गई। मृतक के गले, नाक, गर्दन पर नुकीले हथियार से वार करने के निशान पाए गए हैं। गले में दाग देख गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर के अन्य हिस्से में भी धारदार हथियार के निशान मौजूद हैं। मृतक के पिता चिंटू महथा ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात लड़की ने उनके ब...