मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मीनापुर (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में शुक्रवार की रात घर से बुलाकर दोस्तों ने 22 वर्षीय गौतम कुमार की हत्या कर दी। उसके गले पर काला निशान था, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हत्या के बाद दोस्तों ने मृतक के पिता उपेंद्र साह को कॉल कर बताया कि गौतम दुर्घटना में घायल हो गया है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दोस्तों की सूचना पर गौतम के पिता उपेंद्र साह मेडिकल पहुंचे तो देखा कि पुत्र मृत पड़ा था। मामले को लेकर उपेंद्र साह ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब 09 बजे घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में सड़क किनारे बाइक खड़ी करते गौतम दिखा...