सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव में मंगलवार की रात को एक युवक को घर से बुलाकर चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी की गंभीर हालत में देख आरोपी वहां से भाग निकला। घटना पुनौरा गांव की है। जख्मी युवक की पहचान पुनौरा गांव निवासी पप्पू महतो के पुत्र राज करण कुमार के रूप में हुई है। युवक के शरीर के कई भाग में चाकू के वार के निशान है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों के भागने पर जख्मी ने फोन कर अपने घर पर सूचना दी। जिसके बाद घर के लोग वहा पहुंचे तो देखा कि राजकरण अचेत पड़ा हुआ है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बाद में परिजनों ने उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है,जहां इलाज चल रहा है। व...