बिहारशरीफ, अप्रैल 4 -- घर से बुलाकर दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना सिर, बांह और कमर में मारी चार गोलियां, मौके पर ही मौत इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास दिया घटना को अंजाम फोटो इस्लामपुर हत्या : युवक की हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ और जांच करते पुलिस पदाधिकारी। इस्लामपुर (नालंदा), निज संवाददाता। जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास शुक्रवार दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर युवक को चार गोलियां मारी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक महरोगोरैया निवासी भुवनेश्वर यादव का 28 वर्षीय पुत्र श्याम यादव था। मृतक की बहन काजल कुमारी ने बताया कि दोपहर के बाद उसके भाई को एक युवक घर से बुलाकर ले गया था। शाम पांच बजे के करीब उनकी हत्या की सूचना म...