काशीपुर, सितम्बर 20 -- काशीपुर। घर से बिना बताए गई नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गई। पुलिस ने मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर की है। थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम सांड खेड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 18 सितंबर की सुबह 3 बजे घर से बीना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। उसकी हरसंभव जगह तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। महिला ने पुलिस से अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...