मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। विद्यालय से बाहर के 06-14 एवं 15-19 आयु एर्ग के बच्चों की पहचान करने, उनका नामांकन उम्र सापेक्ष कक्षा में कराने को लेकर गृहवार सर्वेक्षण होगा। इसको लेकर गुरुवार को जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के 02-02 विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रशिक्षक बिनोद कुमार मोदी द्वारा दिनांक 10 एवं 11 दिसम्बर 2025 को कार्यालय बिहार शिक्षा परियोजना, मुंगेर के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंडों से आए हुए विशेषज्ञ (शिक्षक) द्वारा 15 दिसम्बर 2025 तक प्रखंड अन्तर्गत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में इसके लिए हेल्प डेस्क बनेगा जो आंकड़े का संग्रहण करेगा। गृहवार सर्वेक्षण का कार्यक्रम 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण किया जाना है। विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक द्वारा तैय...