प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। डीएम फाफामऊ और गंगानगर इलाकों में गए और वहां फंसे लोगों से संपर्क किया। बाढ़ में फंसे लोगों को डीएम ने सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारे बंदोबस्त पर्याप्त हैं, आम नागरिक सुरक्षा के लिए बाहर निकलें। फाफामऊ के सेक्टर-ए निवासी एक शख्स ने गंगा के कटान से घर प्रभावित होने की बात बताई जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं वहां जाकर कटान को देखा व संबधित अधिशासी अभियंता को कटान पर बालू की बोरिया रखवा कर घर को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी से निगरानी रखने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...