गुड़गांव, सितम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। घर से बाहर खेल रहे छह साल के बच्चे को कार ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चला रहे डॉक्टर की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया गया। सूरत नगर फेज-2 निवासी जितेंद्र कुमार ने आनंद गार्डन चौकी को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाता है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वह घर के सामने बैठा था। उसका छह वर्षीय बेटा ऋषि गली में खेल रहा था। इसी दौरान गली में एक एस-क्रॉस कार ने बेटे को टक्कर मार दी। कार का टायर बेटे के ऊपर से गुजर गया। जितेंद्र कुमार पुलिस को बताया कि घटना के बाद चालक ने कार रोककर बच्चे को देखा भी था, लेकिन चालक कार लेकर मौके से भाग गया था। जितेंद्र कुमार ने अपने बेटे को आसपास के लोगों की मदद से घायल अवस्था में सेक्टर-दस स्थित ...