चम्पावत, मार्च 4 -- टनकपुर। टनकपुर में घर से बाजार सामान लेने निकली एक किशोरी बीते तीन दिन से लापता है। दादी की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की है। बीते सोमवार देर शाम टनकपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पोती बीते एक मार्च को दोपहर एक बजे घर से बाजार सामान लेने के लिए निकली थी, जो अब तक घर वापस नहीं लौटी है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ढूंढ खोज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...