कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी शिवम पटेल का 15 वर्षीय बेटा राजेश पटेल कक्षा 11 का छात्र था। राजेश बीबीएस कालेज कादिलपुर में पढता था। रविवार की शाम को वह घर से सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा था कि तिलहापुर मोड़ के तरफ से आप रही तेज रफ्तार कार ने शिवम को टक्कर मार दिया। हादसे में शिवम को गंभीर चोट आई। इलाज के लिए परिजन घायल को एसआरएन ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...