बक्सर, अप्रैल 20 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से बाजार गई दो सहेलियों के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने दोनों के भगाने की आशंका को लेकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। दोनों सहेली नाबालिग है। पुलिस सूत्रोंने बताया कि लापता दोनों सहेलियां घर से बाजार के लिए निकली थी। लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों में चिंता बढ़ गई। परिजन पास-पड़ोस, नाते-रिश्तेदार में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि दोनों सहेलियों को भगाने में गांव के ही तीन युवकों का हाथ है, जिनके खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...