हापुड़, जून 25 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला से किशोरी घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पीड़ित बाबा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा करा पोती को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि सोमवार को उसकी 16 वर्षीय पोती घर से बाजार जाने की बात बोलकर निकली थी। देर शाम तक पोती घर नहीं आई तो उसको आस पड़ोस में ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि एक अंजान नंबर से फोन आया था। उस नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया था। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। अंजान नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...