बहराइच, दिसम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। घर से बाजार को निकली एक 15 साल की किशोरी लापता हो गई। दो दिन बाद वह बाबागंज में युवक के साथ मिली उसे परिजनों ने बरामद कर लिया। पुलिस ने मेडिकल कराया है दो युवकों पर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दरगाह थाने के एक गांव निवासी किशोरी दो दिसम्बर को घर से बाजार जाने को निकली थी। वह जब काफी समय बीतने पर घर नही आई। तो परिजनों ने उसकी तलाश की। किशोरी को रूपईडीहा थाने के बाबागंज में तीन दिसम्बर को बरामद कर लिया। उसके साथ में गांव का एक युवक था। पता चला कि यह युवक व एक अन्य युवक उसे जबरन बाबागंज लाए थे। पीड़ित पिता ने गांव के ही दो युवको को नामजद कर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...