हाथरस, जुलाई 15 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के नगला बेलनशाह कोठी निवासी रमेशचंद्र चित्तोड़िया का 35 वर्षीय बेटा विकास ठाकुर 13 जुलाई 2025 को घर से बाजार जाने की कह कर गया था, लेकिन वह आज तक वापस नहीं लौटा है। नाते-रिश्तेदारी में भी उसे तलाश कर लिया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लहा है। परिजनों को युवक के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है। इसे लेकर पिता ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। अभी तक युवक का कोई सुराग न मिलने पर परिवार के लोग सविता समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष डॉ केके वर्मा के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे। यहां पर एसपी मुलाकात करते हुए विकास की सकुशल बरामदगी की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...