काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोर को पुलिस ने खोज लिया है। बरामद किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ग्राम छोटी बरखेड़ी सुरेंद्र कौर पत्नी पप्पू सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें कहा कि चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे उसका बेटा 11 वर्षीय हरविंदर सिंह घर पर ही था। खेलने के लिये गांव के ही उसके साथ के दो लड़के मेजर सिह पुत्र खुम्मन सिंह और अंश पुत्र गजेंद्र सिंह खेलने के लिये अपने साथ बुलाकर ले गये थे। उसके बाद से हरविंदर घर वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। अंश से जब बेटे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अन्य दो लड़कों के साथ नदी की ओर गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी थी। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि सोमवार की स...