मुजफ्फर नगर, जून 17 -- थाना क्षेत्र के गांव देवल निवासी महिला संजीता पत्नी सुशील ने रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार/ सोमवार की रात को उसके पति घर पर नहीं थे तथा वह बच्चों के साथ घर में सो रही थी। सोमवार की सुबह जब वह उठी तो उसने देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है तथा उसके कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। कमरे की हालत देखकर उसने देखा कि उसके बेड के गद्दे के नीचे रखे 66 हजार रुपए वहां पर नहीं है जिन्हें अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। संजीता ने बताया कि अज्ञात चोर पैसों के साथ साथ उसके घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण भी चोरी कर ले गया है। संजीता ने रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। रामराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...