मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। घर से पनीर लेने निकले युवक की शनिवार की रात देहात कोतवाली के सिरसी गांव में ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी 38 वर्षीय ज्वाला यादव पुत्र सीताराम ट्रक चालक थे। रात लगभग दस बजे वह घर से पनीर लेने सिरसी गांव स्थित ढ़ाबा पर जा रहे थे। बाइक लेकर जैसे ही सिरसी गांव ढ़ाबा के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मृत युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृत युवक के भाई जिते...