हाथरस, दिसम्बर 22 -- घर से पड़ोस में जाते वक्त गिरने से वृद्ध की मौत शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गांव तमन्ना गढ़ी में हुआ हादसा - वृद्ध के अचेत होने पर परिवार के लोग उनको लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - डॉक्टर ने वृद्ध को किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गांव तमन्ना गढ़ी में घर से पड़ोस में जाते वक्त गिरने से वृद्ध अचेत हो गए। परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव तमन्ना गढ़ी निवासी 75 वर्षीय गिर्राज पुत्र विशंबर सिंह अपने घर से पड़ोस में जा रहे थे। इसी दौरान उनको चक्कर आए और वह रास्ते में गिर गए। गिरने से वृद्ध घायल हो गए। परिजन अचेत हालत में वृद्ध को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा ...