जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग घोसी, निज संवाददाता मोदनगंज प्रखंड के ओकरी ओपी अंतर्गत टड़मा गढ़ पर गांव निवासी संतोष कुमार के एकाएक गायब होने से परिजनों में कोहरा मच गया है। दरअसल 32 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ राजकुमार अपने गांव से पटना को लेकर बाइक से निकला था लेकिन बाद में पटना से काम करने के बाद घर लौटने के क्रम में एकाएक गायब हो गया जबकि उसका बाइक मड़इ गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे में गिरा था। इस बात की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजन जब घटनास्थल पहुंचे तो बाइक भी वहां से गायब था। अब घटना को लेकर परिजनों में अनहोनी की आशंका जताई जा रही है कि आखिर युवक कहां गायब हो गया? दुर्घटनाग्रस्त बाइक को मलाई गांव के ग्रामीण सड़क पर निकला था वह भी गायब हो गया। इसको लेकर परिजनों के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई...