पटना, नवम्बर 25 -- बिहार की पूर्व सीएम और राजद की वरिष्ठ महिला नेता राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड के बदले नया सरकारी आवास आवंटित किए जाने पर आरजेडी ने आपत्ति जताई है। और अब लालू यादव और रबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक्स पर ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। रोहिणी ने एक्स किए पोस्ट में लिखा कि- सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते। आपको बता दें हाल ही में रोहिणी ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था। और अब ट्वीट कर नीतीश सरकार को घेरा है। यह भी पढ़ें- लालू फैमिली को झटका,...