बागपत, नवम्बर 29 -- खेकड़ा। पति द्वारा घर से निकाली गई विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चरथावल के निर्धाना गांव की विवाहित कस्बे के मोहल्ला अहिरान में अपनी बहन के पास आई हुई थी। शुक्रवार की रात उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्साको ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था। दो सप्ताह पहले तो उसने उसे घर से भी निकाल दिया था। जिससे वह डिप्रेशन में आ गई थी। पुलिस को अभी तक घटना की जानकारी नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...