फतेहपुर, मई 31 -- फतेहपुर, संवाददाता टीम। ब्लॉक असोथर की निर्मला देवी ने विद्युत सखी का कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 4.30 करोड़ का बिजली बिल जमा करा कर चार लाख की कमाई की। बहुआ की रेखरानी, दीप्ति आर्या ने मसाला उद्योग का संचालन कर सब्जी मसाला बनाकर 01.80 लाख की आमदनी की, धाता की गीता देवी बीसी सखी के रूप में 28.22 करोड़ का ट्रांजेक्शन कर 8.24 लाख की और तेलियानी कीकमला देवी ई-रिक्शा का संचालन एवं बैंक सखी से 2.50 लाख की कमाई की। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रेक्षागृह में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी के दौरान जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने घर से निकल कर अजीविका का संवर्धन करने वाली महिलाओं की सराहना करते हुए सम्मानित किया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरित किया। डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार क...