मिर्जापुर, जून 17 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद । संतनगर थाना क्षेत्र के लेदुकी पटेहरा जंगल में सोमवार को एक वृद्ध का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। वह घर से बहन के यहां जाने के लिए निकले थे। मृत वृद्ध के परिजनों ने किसी जंगली जानवर के शिकार होने की आशंका जताई है। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए। क्षेत्र के लेदुकी पटेहरा गांव निवासी 65 वर्षीय सुक्खन रविवार की सुबह घर से अपनी बहन के घर मध्य प्रदेश नेवारी गांव जाने के लिए निकले थे। देर शाम तक बहन के घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए। रात बीतने के बाद सुबह घर के लोग तलाश करने लगे। घर से कुछ दूर जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी जंगल में एक शव पड़ा मिला। जो क्षत विक्षत अवस्था में था। नारायण ने शव की पहचान अपने पिता सुक्खन के रुप में की। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नारा...