मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के मड़गुड़ा गांव में मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक सोमवार की रात घर से निकला था। विंध्याचल के मड़गुड़ा गांव निवासी 46 वर्षीय सुभान सोमवार की देर शाम अपने घर पर थे। रात में वह किसी को बताए बगैर घर से निकल गए। काफी देर बाद भी सुभान घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। भाई हरीशंकर घर के सदस्यों के साथ खोजबीन करने लगे। आस-पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह तलाश करते हुए घर से लगभग चार किमी दूर पश्चिम की ओर रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे और शव की पहचान लापता भाई सुभान के रुप में की। युवक की मौत कैसे और किन पर...