मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। घर से बच्चे के लिए दूध लेने निकले युवक का शव मंगलवार सुबह देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव स्थित नाले में मिला। मृत युवक के पिता ने अज्ञात पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। गला कसने और पीठ पर ब्लेड से वार के निशान हैं। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है। देहात कोतवाली के हनुमान पड़रा गांव निवासी सुनील माली का पुत्र 22 वर्षीय अमन कुमार माली फूल माला बेचने का काम करता था। सुबह वह छठ पूजन के लिए मां रीता और भाभी ममता के साथ सुंदर घाट गया। वहां से घर लौटने के बाद बच्चे के लिए दूध लेने निकला, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इसी बीच एक परिचित व्यक्ति बेटे का मोबाइल लेकर घर आया और बताया कि अमन नकहरा स्थित नाले में पड़ा मिला है। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से अमन को नाले से बाहर ...