मिर्जापुर, जून 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। घर से निकले युवक का तीन दिन बाद देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव स्थित गंगा में गुरुवार को शव मिला। मित्र की बहन की शादी में शामिल होने के लिए दोस्तों ने बुलाया था। मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार कंपनी घाट के पास गंगा में गिरने से मौत हुई है। चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय चंदन उर्फ चंदू सीमेंट ईंट बनाने का काम करते थे। 16 जून को दोस्त ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए फोन कर चंदन को बुलाया था। सुबह लगभग ग्यारह बजे चंदन घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। गुरुवार को देहात कोतवाली के पिपराडाड़ गांव गंगा में उसका शव मिला। मृत युवक की मां सीता ने बताया कि चंदन बाहर किसी प्राईवेट कंपनी में काम करता था। तीन माह पूर्व घर आया था। यहीं र...