रामपुर, अप्रैल 28 -- केमरी थाना क्षेत्र के उदयपुर पट्टी निवासी खड़कसेन गंगवार उत्तराखंड के रुद्रपुर में रह रहे अपने बेटे अरविंद के घर के लिए निकले थे। वहां वह बेटे के घर खाना खाकर बाहर घूमने के लिए चले गए। काफी देर तक वापस न आने पर बेटे ने पिता को तलाश किया। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं लग सका। बाद में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...