बलरामपुर, मई 5 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर निवासिनी 55 वर्षीय बिटना देवी पत्नी छोटे लाल 25 अप्रैल को घर से ग्राम नचौरा स्थित अपने मायके जाने के लिए निकली थीं। देर शाम तक मायके न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश करने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चला। ससुराली जन व मायके वालों ने उन्हें जहां तक संभव था, खोजबीन की। बिटना देवी का पता न चलने पर परिजनों ने स्थानीय थाना में उनके गुमशुदगी की तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि गुमशुदा महिला की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...