सोनभद्र, फरवरी 10 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से स्कूल के लिए निकली छात्रा लापता हो गई है। मां की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को दो लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में छात्रा के मां ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है। तीन फरवरी की सुबह लगभग 9:30 बजे रोज की तरह विद्यालय के लिए गई। तब से घर नहीं आयी है। उसी समय हमारे देवर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसमें पूरा परिवार जल्दीबाजी व घबराकर वाराणसी अस्पताल ले गया। दो-तीन दिन देखभाल में व्यस्त हो गये। तब से पुत्री कुसुम भी लापता चल रही है। बहुत खोज-बीन करने के बाद भी किसी भी प्रकार से पता नहीं चल पा रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बब्बू उर्फ शुभम निवासी बड़ी बुडहर व सतीश, निवासी हरथर के खिलाफ अपह...