कौशाम्बी, मई 1 -- पिपरी थाने के कस्बा चायल आजाद नगर मोहल्ला निवासी राम कैलाश मजदूरी का परिवार का गुजारा करता है। उसके चार पुत्र हैं। कैलाश के अनुसार उसका मझला पुत्र श्यामलाल (22) मानसिक रोगी है। उसका इलाज प्रयागराज के एक अस्पताल में कराया जा रहा है। श्यामलाल शनिवार की सुबह घर से बाहर निकाला और अचानक लापता हो गया। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। युवक के सुराग न लगने से निराश होकर पिता ने बुधवार को थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...