प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 11 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। घर से किसी काम से निकले किराना व्यापारी के अचानक लापता होने से परिजन परेशान हैं। व्यापारी की बाइक लावारिस मिली तो अगवा किए जाने अथवा किसी हादसे की आशंका में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। बाघराय थाना क्षेत्र के लाल साहब का पुरवा गांव निवासी राधेश्याम पटेल का 22 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार पटेल किराना व्यापारी है। सोमवार को वह घर से बाइक लेकर लाल गोपालगंज जाने की बात कहकर निकला। नगर रहन का पुरवा बैंक आफ बड़ौदा होते हुए लाल गोपालगंज गया। उसके बाद वह लापता हो गया। परिजन खोजबीन करने लगे तो उसकी बाइक लाल गोपालगंज में लावारिस हालत में मिली। इससे परिजन बेटे के अगवा होने या उसके साथ कोई हादसा होने की आशंका जता रहे हैं। राधेश्याम ने बेटे के लापता होने की तहरीर नवाबगंज पुलिस को दी। लाल गोपाल...