देहरादून, अप्रैल 10 -- पुलिस ने दून में गुरुवार को महावीर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। दून पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए आम लोगों से वैकल्पिक रूट का प्रयोग करने की अपील की। बता दें कि यह शोभायात्रा पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से निकलेगी, जो आढ़त बाजार से होकर सहारनपुर चौक-झंडा बाजार-कोतवाली से धामावाला-राजा रोड से प्रिंस चौक होकर वापस पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला पहुंचेगी। इसके चलते सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। इसके मद्देनजर प्रिंस चौक, मातावाला बाग, पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला चौक पर बैरियर के साथ डायवर्जन प्वांइट बनाए गए हैं। जैन धर्मशाला में बुधवार को महामासिक मिलन में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश...