नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की सूची में बड़े चौंकाने वाले तथ्य हैं। इन देशों में पेट्रोल की कीमत भारतीय नजरिए से न सिर्फ बहुत कम है, बल्कि कई में तो पेट्रोल की कीमत भारत में बिकने वाले एक बोतल पानी से भी सस्ती है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25% टूटकर 62.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। दूसरी ओर, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट फ्यूचर्स भी 0.29% गिरने के साथ 58.36 डॉलर प्रति बैरल पर है। आज दिल्ली में पेट्रोल Rs.94.77 और डीजल Rs.87.67 प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल के दाम R...