मुरादाबाद, मई 1 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में घर से पशुओं का चारा लेने खेत पर गईं दो बहनें लापता हो गईं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दो दिन बाद पुलिस ने किशोरियों को दिल्ली से बरामद कर लिया। एसएचओ मूंढापांडे राजीव शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव जगरम्पुरा निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय भतीजी बुधवार शाम पांच बजे पशुओं का चारा लेने खेत पर गई थीं, उसके बाद से वापस नहीं लौटीं। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों किशोरियों को दिल्ली से बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों किशोरियां घर से परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर निकल गईं थी। दिल्ली जाने के बाद दोनों ने अपनी बहन के पास कॉल किया तब उनका पता चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...