सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- हरियाणा के जनपद यमुनानगर के मोहल्ला गीतापड़ी निवासी व्यक्ति की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक घर से नाराज होकर निकला था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना बुधवार की देर शाम कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पुल के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि कोर्ट रोड पुल के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कटा हुआ शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त हरियाणा के यमुनानगर के मोहल्ला गीतापड़ी निवासी कुलबीर (40) के रूप में हुई। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुलबीर अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। वह...