अलीगढ़, जुलाई 15 -- घर से नाराज होकर निकली युवती ने नहर लगाई छलांग, मौत हरदुआगंज। साधू-आश्रम क्षेत्र के गांव ग्वालरा से सोमवार दोपहर को घर निकली युवती ने शाम को माछुआ नहर पुल के पास पानी में छलांग लगा दी। युवती के अत्मघाती कदम उठाने की वजह स्वजनों द्वारा डांट देना बताया गया है। ग्वालरा के जगवीर सिंह की बेटी मुस्कान 22 वर्ष सोमवार शाम चार बजे माछुआ नहर पुल के निकट टक्कर पर पहुंची। कुछ देर इधर उधा टहलने के बाद मुस्कान ने नहर में नहा रहे युवक से ग्वालरा घर पर फोन करने की कहकर मोबाइल मांगकर कुछ देर फोन पर बात की और टक्कर के निकट पहुंचकर गहरे पानी में छलांग लगा। पास ही मौजूद युवक शोर मचाते हुए उसे बचाने के लिए पानी में कूदे तब तक मुस्कान बहकर माछुआ पुल के पार करके आगे पहुंच गई, जहां युवकों ने उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाल कर पास बुढासी पुल...