शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर। घर से नाराज होकर गई छात्रा को चौक पुलिस ने दूसरे दिन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।किशोरी की मां ने कई लोगों के खिलाफ किशोरी को गायब करने की तहरीर भी दी थी। आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली नमिता पांडे ने चौक कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री मंगलवार को कोचिंग पढ़ने गई थी जिसे कुछ लोगों ने गायब कर दिया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।वही बुधवार शाम को चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गायब हुई किशोरी को रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर से बरामद कर लिया है। वही चौक चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल चलाने को लेकर मां ने बेटी को डांट फटकार दिया था इसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी रेलवे स्टेशन से बरामद क...