फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद। घर से नाराज होकर गई छात्रा को शहर कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया बुधवार को समय करीब 12 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली छात्रा की मां ने तिकोना चौकी पर जाकर मौखिक सूचना दी मां ने बताया मेरी 11 वर्ष की बेटी बीते दिन मंगलवार को शाम करीब 5: बजे से घर से नाराज होकर कहीं चली गई है जो अभी तक घर पर नहीं आई है। तिकोना चौकी पुलिस बल द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्विलांस सेल फतेहगढ़ की सहायता से उक्त छात्रा को ढूंढ कर सही सलामत एवं स्वस्थ अवस्था में उनके परिवारीजन को सुपुर्द कर दिया तिकोना चौकी प्रभारी यतेंद्र कुमार ने बताया छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...