अलीगढ़, मई 30 -- अलीगढ़ । घर में मां से नाराज होकर दिल्ली जा रही युवती को बुधवार को जीआरपी ने अलीगढ़ स्टेशन पर उतार लिया था। बृहस्पतिवार को परिजन पुलिस के साथ अलीगढ़ आ गए। जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मेघालय के शिलांग लियोन की एक किशोरी का घर के कामकाज को लेकर मां से किसी बात पर विवाद हो गया था। इस पर वह नाराज होकर शुक्रवार को घर से निकल आई। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पहुंचने पर किशोरी को जीआरपी ने उतार लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...