सीतापुर, सितम्बर 8 -- बिसवां देहात। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने रात नाबालिग लड़की का उसके घर से अपहरण कर लिया। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। पीड़िता ने कोतवाली बिसवां में पांच लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए तहरीर दी है। कोतवाली बिसवां इलाके के एक गांव की नाबालिग को जब नाबालिग लड़की के पिता बारावफात में शामिल होने बिसवां आए हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने धावा बोला और रात में घर के बाहर सो रही उसकी मां को जगाया। उसे धमकाते व डराते हुए दरवाजे को खुलवाया। इसके बाद दबंग घर में घुस गए। इन लोगों ने घर में मौजूद युवती को उठाया और अपने साथ ले गए। दबंगों ने जाते समय बक्से का ताला तोड़ा और उसमें रखे करीब सवा लाख रुपए के जेवर और पैसंठ हजार की नकदी भी निकाल ले गए। घटना को लेकर युवती की मां ने कोतवाली बिसवां में तहरीर दे दी है। ...