कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। घर से नमाज पढ़ने गया दस साल का बच्चा संदिग्ध परीस्थितियों में लापता हो गया। बच्चे के न मिलने पर परिजनों ने अज्ञात पर अपहरण का आरोप लगाकर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के गदियाना नई बस्ती निवासी मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार उनके साढ़ू का दस वर्षीय बेटा नसर रजा पिछले कुछ सालों से उनके घर पर ही रह रहा था। मुश्ताक ने बताया कि बीती 28 नवंबर को रजा घर से जुमे की नमाज पढ़ने पास में स्थित मस्जिद में गया था। लेकिन नमाज पढ़ने के बाद घर नहीं लौटा। काफी देर होने पर जब रजा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की गई। जिस पर जानकारी हुई कि रजा दोपहर को 1.34 बजे मंगला विहार की तरफ जाते हुए दिखा है। वहीं परिजनों ने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मा...