गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र की सुको देवी ने अपने घर से चोरी होने के आरोप में गुमला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि वह मजदूरी करने हाजीपुर गई हुई थीं। स्थानीय ग्रामीणों ने सुको देवी को जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। जब सुको देवी गांव लौटकर अपने समान का मिलान किया, तो पाया कि घर में रखी एक लाख नगद राशि और आभूषण गायब थे। संदेह के आधार पर सुको देवी ने गांव के ही भैयाराम लोहरा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान व चोरी की वस्तुओं की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...