बदायूं, जनवरी 17 -- विनावर। क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय युवती के घर से फरार होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवती घर से 50 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर गई है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी की रात में सोने चले गए थे। इसी दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी किसी समय घर से फरार हो गई। सुबह जब वह घर में दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने उसकी तलाश गांव और नाते-रिश्तेदारियों में की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जब घर के बक्से को देखा गया तो उसमें से 50 हजार रुपये नगद, एक तोला सोने का हार, एक जनानी सोने की अंगूठी और एक जोड़ी झुमकी गायब मिली। परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही एक लड़के से बात करती ...